Saturday, January 11, 2025
Homeदेशमहिला ने पीसीआर वैन में दिया बेटी को जन्म

महिला ने पीसीआर वैन में दिया बेटी को जन्म

पत्रिका संवाददाता,   नई दिल्ली। घटना के काफी समय बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन शनिवार को पीसीआरकर्मियों ने इस बात को झुठला दिया। पालम रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही थी। मौके से किसी ने 100 नंबर पर फोन किया। फोन करने के पांच मिनट के अंदर ही एक महिला पुलिसकर्मी के साथ पीसीआर पीवी-जेब्रा-43 की गाड़ी पालम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और महिला को वैन में लेकर अस्पताल की ओर रवाना हो गई। पीसीआर में बैठी महिला पुलिसकर्मी भगवती गर्भवती महिला को लेकर बैठ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने एक बच्ची को पीसीआर में ही जन्म दिया। इसके बाद महिला को दादा देव मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दूसरी बच्ची को जन्म दिया।
भगवती ने बताया कि लक्ष्मीबाई पालम रेलवे स्टेशन के आसपास मजदूरी कर गुजारा करती है। जब इसके बारे में सूचना मिली तो हम लोग पीसीआर लेकर तुरंत पहुंच गए। पुलिस की तत्परता से महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सका। अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर महिला के परिजन नहीं थे। चिकित्सकों ने बताया कि महिला व बच्चियों को दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पीसीआर पर एएसआई राजबीर व कांस्टेबल धर्मबीर भी थे। इन सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments