Wednesday, January 15, 2025
Homeअपराधछत से गिरकर दो साल के मासूम की मौत

छत से गिरकर दो साल के मासूम की मौत

पत्रिका संवाददाता
नई दिल्ली। भजनपुरा इलाके में खेल-खेल में दो साल का मासूम छत से गिरने गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अरशद (2) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अरशद अपने परिवार के साथ गली नंबर 4, विजय पार्क इलाके में रहता था। परिवार में पिता गुलफाम, मां शमा, दो भाई और एक बहन हैं। बृहस्पतिवार रात को अरशद अपने घर की दूसरी मंजिल के छत पर अन्य बहन-भाइयों के साथ खेल रहा था। खेलते समय ग्रिल पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने से गली में जा गिरा। बच्चे चिल्लाए तो परिजन घर से बाहर निकलकर आए। बच्चे को उठाकर जीटीबी अस्पताल लाया गया। यहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments