Saturday, January 11, 2025
Homeदेशअमेरिका में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं हिंदू: स्टडी

अमेरिका में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं हिंदू: स्टडी

वॉशिंगटन एक स्टडी में पता चला है कि अमेरिका में हिंदुओं की आबादी में पिछले सात साल में 10 लाख से भी ज्यादा बढ़ी है। इतना ही नहीं,  स्टडी के मुताबिक, अमेरिकी हिंदुओं की आबादी 2007 में कुल आबादी का 0.4 फीसदी थी, जो 2014 में बढ़कर 0.7 फीसदी हो गई। वास्तविक आंकडों में देखें तो यह इजाफा 10 लाख से अधिक है। स्टडी के मुताबिक, देश में मुस्लिम आबादी अमेरिका की कुल जनसंख्या का 0.9 फीसदी है, जबकि बौद्ध आबादी इस दौरान 0.7 फीसदी ही बनी रही।  यहूदियों के साथ हिंदू आबादी देश में सबसे शिक्षित समुदाय है, जिनकी प्रति परिवार आय सभी धर्मों के समूहों में सबसे ज्यादा है। इसके अनुसार, अमेरिका में तमाम वयस्को में 27 फीसदी कॉलेज ग्रेजुएट हैं। इसके मुकाबले हिंदुओं में यह 77 फीसदी और यहूदियों में 59 फीसदी है।  इसी तरह देश में 36 फीसदी हिंदू परिवारों की वार्षिक आय एक लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है, जबकि देश की कुल आबादी में इतनी कमाई करने वाले 19 फीसदी हैं।  स्टडी के अनुसार, 90 फीसदी हिंदुओं का कहना है कि वह हिंदू के तौर पर ही पले-बढ़े हैं और ऐसे हिंदुओं की तादाद 91 फीसदी है जो जीवनसाथी के तौर पर अपने धर्म के व्यक्ति को ही चुनते हैं। अन्य किसी धर्म में यह प्रवृत्ति इतनी अधिक नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments