नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना १६वें दिन भी जारी है। पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे। किसानों के शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां हम बातचीत करने आएं हैं, धरना जारी रहेगा। जबकि बृजभूषण ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आरोप साबित होने पर खुद ही फांसी लगा लेंगे।
पहलवानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर कहा कि अगर उन पर यौन शोषण का एक भी आरोप साबित हो गया तो वह खुद ही फांसी लगा लेंगे। उन्होंने जारी एक वीडियो बयान में कहा कि वह इन मुद्दों पर खुले तौर पर चर्चा नहीं कर सकते क्योंकि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की ओर से की जा रही है। साथ ही उन्होंने पीड़ित पहलवानों को उन पर लगाए आरोपों की पुष्टि करने वाले सबूत पेश करने की भी चुनौती दी।
दूसरी ओर, किसान नेता राकेश टिकैत ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।