महोबा (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के एक कस्बे में एक नौ साल की बच्ची के साथ 13 साल के लड़के द्वारा कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने रविवार को बताया कि ‘‘ नौ साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किये जाने की घटना शुक्रवार शाम की है। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी को शनिवार को पकड़कर किशोर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे चित्रकूट बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘बच्ची और आरोपी पड़ोसी हैं। शुक्रवार की शाम बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी 13 साल का लड़का उसे खेलने के बहाने एक खंडहरनुमा जगह पर ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।’’ एएसपी ने बताया , ‘‘बच्ची की हालत बिगड़ने और उसके रोने पर आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गया था, जिसे शनिवार को पकड़ लिया गया।’’
गौतम ने बताया कि फिलहाल बच्ची का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है।
ये भी पढ़ें – किसान आंदोलन : दिल्ली में कई मार्ग बंद
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।