Saturday, April 27, 2024
Homeअपराधरोहिणी में महिला प्रोफेसर ने लगाए कॉलेज डीजी पर छेड़छाड़ के आरोप

रोहिणी में महिला प्रोफेसर ने लगाए कॉलेज डीजी पर छेड़छाड़ के आरोप

दिल्ली के रोहिणी में  महिला प्रोफ़ेसर ने कॉलेज के  डायरेक्टर जनरल द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया है ।  घटना मंगलवार की है , मामले की प्रशांत विहार थाने में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।  महिला कॉलेज में पिछले एक साल से सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।महिला के मुताबिक़ घटना उस वक़्त हुई जब वह अपनी सगाई का निमंत्रण पत्र  कॉलेज के डायरेक्टर जनरल महेंद्र सिंह के पास गयी थी, कॉलेज में उस वक़्त छुट्टी होने से कोई नहीं था , कॉलेज डीजी ने अकेला पाकर महिला शिक्षिका से जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला के प्रतिरोध करने पर डायरेक्टर जनरल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने  घटना की जानकारी अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई ।  आरोपी डायरेक्टर जनरल के खिलाफ मामला ३५४ और ५०६ के तहत  दर्ज करके  महिला की  मेडिकल  जांच कराई। वही इस पूरे मामले का पता चलने के कॉलेज की छात्राओं ने भी शिक्षिका के पक्ष में आवाज उठायी।  छात्राओं ने आरोपी डायरेक्टर जनरल के खिलाफ नारेबाजी की और कार्यवाई करने की मांग की।  लेकिन इस पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए डायरेक्टर जनरल महेंद्र सिंह ने कहा के वो पिछले १० साल से इस पद पर हैं और अभी तक कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुयी ।  उन्होंने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया और एंटी कॉलेज मुहिम बताया।  

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments