Thursday, May 2, 2024
Homeप्रदेशरक्षा उत्पादन क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया जल्द: पर्रिकर

रक्षा उत्पादन क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया जल्द: पर्रिकर

पणजी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सुधार उपायों की घोषणा अगले कुछ महीनों में की जाएगी। उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा यहां आयोजित गोवा निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘जब हमने गोवा में कार्यभार संभाला था, राज्य का औद्योगिक परिदृश्य नकारात्मक था क्योंकि लोगों को कई प्राधिकरणों के पास जाना पड़ता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसी तरह की मानसिकता रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में दिखी है। हमने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर इन मुद्दों को उठाया और कुछ ही महीनों में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा।’’ रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कई मौजूदा विनियमनों के चलते देश की सीमाओं तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत का काम अटका रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘देश की रक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। देश के दुश्मन को आपके कानूनों से कोई लेनादेना नहीं है। रक्षा परियोजनाओं के लिए उचित कानून होने चाहिए।’’ निवेशकों को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि केंद्र गोवा में एक हेलीकाप्टर विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाश रहा है। ‘‘गोवा में इस तरह की इकाई लगाने के लिए सभी ढांचागत सुविधाएं हैं। हमने अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है, लेकिन सरकार इस पर विचार कर रही है।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments