Friday, January 3, 2025
Homeदेशमानहानि मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही पर रोक

मानहानि मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही पर रोक

नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र की एक निचली अदालत चल रहे आपराधिक मानहानि से जुड़े एक मामले में कार्यवाही पर आज रोक लगा दी। महात्मा गांधी की हत्या का आरोप कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगाने के संबंध में राहुल के खिलाफ मानहानि का यह मामला दाखिल किया गया है।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति पीसी पंत की एक पीठ ने कहा, ”सुनवाई की आगामी तारीख तक निचली अदालत में लंबित इस मामले में आगे की कार्यवाही पर रोक रहेगी।’’ महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक मजिस्ट्रेटी अदालत के सामने राहुल गांधी के खिलाफ मामला लंबित है।

उच्चतम न्यायालय ने शिकायत दर्ज कराने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता और केंद्र को भी नोटिस जारी कर चार सप्ताह में उत्तर देने को कहा और मामले की सुनवाई आठ जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। राहुल ने भी आपराधिक मानहानि संबधी पैनल के प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने संबंधी याचिका दायर की है। पीठ ने राहुल की इस याचिका को उनके प्रतिद्वंद्वी दलों के नेताओं भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिकाओं के साथ जोड़ दिया। इन सभी ने मानहानि संबंधी भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और धारा 500 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। पीठ ने यह स्पष्ट किया कि वह इन लोगों के खिलाफ दर्ज मानहानि के किसी भी मामले के गुण दोष नहीं देखेगा और केवल पैनल के प्रावधानों की वैधता पर विचार करेगा। पीठ ने कहा, ”हम इन मामलों के गुण दोष पर विचार नहीं करेंगे। हम केवल आईपीसी की धारा 499 और धारा 500 की संवैधानिक वैधता पर विचार करेंगे।’’

राहुल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पीपी राव ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करते हुए स्वामी और केजरीवाल की याचिकाओं के संबंध में उच्चतम न्यायालय के पूर्व में दिए गए आदेश का उल्लेख किया। संघ के कार्यकर्ता की ओर पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एमएन कृष्णामणि ने शुरुआत में याचिका का विरोध करते हुए कहा कि राहुल के वकील रिट याचिका की प्रति नहीं सौंप रहे हैं और साथ ही कांग्रेस के नेता ने 10 मार्च को सुनाए गए बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है जिसमें अदालत ने उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले को 11 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि पीठ ने कहा कि स्वामी और केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि के मामलों में विभिन्न निचली अदालतों में सुनवाई पर पहले की रोक लगाई जा चुकी है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं टीआर अंध्यारजिना और के. पारासरन ने इस मामले में न्यायालय मित्र के रूप में मदद करने पर सहमति जताई है। पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि वह संविधान को ध्यान में रखते हुए प्रावधानों की वैधता की जांच करेगी और इस तथ्य से प्रभावित नहीं होगी कि कई यूरोपीय देशों ने आपराधिक मानहानि को निरस्त या रद्द कर दिया है। पीठ ने कहा, ”हमें संविधान और उसके अनुच्छेद 13 से निर्देशित होना चाहिए।’’

संघ की भिवंडी इकाई के सचिव राजेश कुंटे ने आरोप लगाया था कि राहुल ने सोनाले में छह मार्च को एक चुनावी रैली में कहा था कि ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधी जी की हत्या की।’’ कुंटे ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने अपने भाषण के जरिए संघ की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने की कोशिश की। शिकायत के बाद मजिस्ट्रेट की अदालत ने कार्यवाही शुरू कर दी थी और राहुल को नोटिस जारी करके उसके समक्ष पेश होने को कहा था। कांग्रेस नेता ने इसके बाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और पेशी से छूट पाने एवं शिकायत खारिज करने की मांग की थी। उच्च न्यायालय ने राहुल की याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने के लिए कांग्रेस के नेता को समय दिया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments