Saturday, April 27, 2024
Homeप्रदेशपाकिस्तान की जेलों में कैद हैं भारत के 54 लापता जवान

पाकिस्तान की जेलों में कैद हैं भारत के 54 लापता जवान

नई दिल्ली। 1965 और 1971 के युद्धों में लापता हुए कम से कम 54 भारतीय सैनिक पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं। हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि उसकी जेलों में कोई भारतीय सैनिक नहीं है। सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, हमारा मानना है कि एक बीएसएफ जवान समेत कुल 54 सैनिक पाकिस्तान में हैं। हालांकि पाकिस्तान इनमें 0से किसी मौजूदगी को नहीं मानता लेकिन हम लगातार यह मुद्दा उसके साथ उठाते रहते हैं। सवाल के लिखित जवाब में पर्रिकर ने बताया कि जून 2007 में लापता सैनिकों के 14 रिश्तेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की 10 जेलों के दौरे पर गया था लेकिन किसी सैनिक की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो सकी। 1971 की लड़ाई के 33 साल बाद भी दर्जनों ऐसे सैनिक हैं जिनका कुछ अता-पता नहीं है। उनके परिवारवालों का कहना है कि ये सैनिक पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं। कुछ को वहां चिट्ठियां भी मिली हैं। लेकिन बरसों भटकने के बाद भी इन परिवारों को कुछ नहीं मिला है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments