विदेश

नेपाल में आए भूकंप से 43 की मौत, भारत में भी खासा असर

By अपनी पत्रिका

May 12, 2015

महीने भर के भीतर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस बार आए भूकंप में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। समाचार एजेंसी रायटर के मुता‌बिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। माउंट एवरेस्ट के नजदीक नामचे बाजार से 68 किमी दूर भूकंप का केंद्र रहा। भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए। नेपाल के डिप्टी पीएम ने बताया है कि सिंधुपाल में इमारत गिरी है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय में भी दरार आ गई है। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को नेपाल में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था। उस भूकंप से नेपाल में 7000 से अधिक लोग मारे गए थे। भारतीय राज्य बिहार में भी भूकंप से 60 से अधिक मौतें हुई थी।