Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशसलमान खान को उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत

सलमान खान को उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत

मुंबई  बंबई उच्च न्यायालय ने आज फिल्म अभिनेता सलमान खान को आठ मई तक के लिये अंतरिम जमानत दी जब उनकी अपील पर सुनवाई होगी। इससे पहले सलमान को मुंबई की सत्र अदालत ने 2002 के हिट एंड रन मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी करार देते हुए आज पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। सत्र अदालत के फैसले के तुरंत बाद सलमान के वकीलों ने उच्च न्यायालय का रुख करते हुए सलमान के लिए अंतरिम जमानत की मांग की। याचिका पर शाम को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अभिनेता को आठ मई तक के लिए अंतरिम जमानत प्रदान कर दी। आठ मई को जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी। अंतरिम जमानत मिल जाने से सलमान को आज जेल नहीं जाना होगा। इससे पहले अदालत का फैसला आने के तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments