Friday, January 3, 2025
Homeदेशनेपाल की जरूरतों के अनुरूप सब कुछ कर रहे हैं: पर्रिकर

नेपाल की जरूरतों के अनुरूप सब कुछ कर रहे हैं: पर्रिकर

नई दिल्ली ।  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज भूकंप पीड़ित नेपाल को हरसंभव सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया और कहा कि नेपाल के अनुरोध के अनुरूप उसकी तमाम जरूरतें पूरी की जाएंगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राहत अभियानों को धीमा या तेज करना नेपाल की जरूरतों पर निर्भर करेगा। ‘‘उनकी जो भी जरूरत होगी, हम उसे पूरा करेंगे। हम उनकी जरूरतों के हिसाब से सब कुछ कर रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या भारत द्वारा चलाए जा रहे हवाई अभियान को कम करने की कोई योजना है, पर्रिकर ने कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना का यह दायित्व है कि वह नेपाल के अनुरोध और उसकी जरूरतों को पूरा करे। वह विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।’’ यहां नियंत्रक सम्मेलन से इतर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि इस समय अभियान का पूरा जोर राहत और इमदाद पहुंचाने पर है। भारतीय वायु सेना ने 25 अप्रैल के बाद से 3,193 लोगों को नेपाल से सुरक्षित निकाला है। इस दौरान 314.6 टन राहत सामग्री और उपकरण भी वहां पहुंचाए गए। वायु सेना ने एक वक्तव्य में बताया कि नेपाल में राहत और बचाव अभियान में 950 कर्मियों को लगाया गया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments