दाऊद, हाफिज को भारत को सौंपे पाक: वेंकैया
नई दिल्ली। भारत ने आज पाकिस्तान से कहा कि अगर वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति गंभीर है तब उसे मुम्बई आतंकी हमले के आरोपी हाफिज सईद और श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के षडयंत्रकारी दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंप देना चाहिए जिनके नाम सबसे वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पेशावर में स्कूल पर आतंकी हमले के मद्देनजर आतंकवाद से मुकाबले के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति गंभीर है तब उसे भारत को दाऊद इब्राहम और हाफिज सईद को सौंपना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि नवाज शरीफ इस संबंध में आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठायेंगे।’
Comments are closed.