उज्जैन। उज्जैन के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात की और छात्रा का वीडियो भी बना लिया। पिछले कई दिनों से आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है।
छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके एक दोस्त ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि पिछले साल अक्टूबर में उसका दोस्त करण उसे अपने साथ घुमाने के बहाने ले गया था और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। करण उसे दोस्त के कमरे पर ले गया, जहां उसके साथ रेप किया गया और फिर उसका एमएमएस भी बना लिया। इस एमएमएस को इंटरनेट पर डालने की धमकी देते हुए छात्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। मुख्य आरोपी के अलावा तीन अन्य आरोपियों ने छात्रा से दो महीने में कई बार रेप किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।