अंकित के परिवार के लिए जो बन पड़ेगा, करेंगे: गंभीर
नई दिल्ली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि उनकी आईपीएल टीम दिवंगत अंकित केशरी के परिवार की हरसंभव मदद करेगी। बंगाल के युवा क्रिकेटर अंकित ने मैदान पर लगी चोट के बाद कल दम तोड़ दिया था। फिलीप ह्यूज त्रासदी के पांच महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर एक और उदीयमान खिलाड़ी की मौत ने सभी को झकझोर दिया। केशरी को 17 अप्रैल को कैच लपकते समय दूसरे खिलाड़ी से टकराने के कारण चोट लगी थी। गंभीर ने कहा, ‘वह अब हमारे बीच नहीं हैं और इससे हम व्यथित हैं। उनके परिवार ने जो खोया है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती। लेकिन मैं यह आश्वासन देता हूं कि केकेआर उनके परिवार के लिए जो बन पड़ेगा, करेगा।’
Comments are closed.