बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अलीपुर में एक युवका का शव मिला है। तेज़पाल ने के इस युवक की उम्र 35 साल है। परिजनों के अनुसार तेज़पाल को बीती रात कुल लका बुलाकर ले गए थे। सुबह पुलिस आयी और शिनाख्त करने को कहा तो वह तेज़पाल का ही शव था। तेज़पाल के शरीर पर बिजली के तार और उसकी हालत देखकर लगता है की उसकी मौत करंट लगने से हुयी है। तेज़पाल भाई बिट्टू के अनुसार उसे कुछ लोग बुलाकर ले गए थे। आज सुबह यह अपने ही खेत में मृत हालत में मिला है। बॉडी के पास शराब की खली बोतल और ग्लास है। परिजनों का शक है की तेज़पाल की ह्त्या की गयी है। पुलिस के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।