नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले माता पिता ने एक दुर्घटना में जान गंवा चुकी 20 माह की अपनी बेटी के अंग दान कर दिए। आशीष कुमार की बेटी धनिष्ठा की एक हादसे के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद मासूम बच्ची के माता पिता ने निर्णय लिया कि बच्ची के ऑर्गन्स को डोनेट किया जाए और माता पिता ने हिम्मत जुटाते हुए बच्ची के ऑर्गन डोनेट कर दिए।
बच्ची अपने जीवन काल में तो पूरी दुनिया को अपनी आंखों से देखने के लायक थी लेकिन वह देख नहीं सकी। बच्ची की हादसे के दौरान मौत के बाद माता पिता ने यह सोचा कि हमारी बच्ची के अंग किसी जरूरत मंद लोगों को दिए जाएं तो उन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसके बाद बच्ची के पिता आशीष और माँ बबीता ने निर्णय लिया कि बच्ची के ऑर्गन्स को डोनेट किया जाए।
ये भी पढ़ें – कॉलर ट्यून : अमिताभ की जगह भल्ला की आवाज में हिदायत
दरअसल यह दर्दनाक हादसा 8 जनवरी को हुआ था। 20 महीने की धनिष्ठा अपने घर में अपनी मां के साथ दूसरे कमरे में मौजूद थी। बच्ची को लगा कि उसके दादा उसको बाहर से आवाज लगा रहे हैं जिसके बाद बच्ची गेट की चटकानी खोलकर बालकनी में पहुंची, जहां उसका पैर फिसल गयाअ और वह बालकनी से नीचे जा गिरी।
आस.पास मौजूद लोग घायल मासूम बच्ची को नजदीकी नर्सिंग होम में लेकर गए जहां से बच्ची को डाक्टरों ने गंगाराम अस्पताल में रेफर कर दिया। माता पिता की मानें तो बच्ची सिर के बल गिरी थी, जिसके कारण बच्ची का ब्रेन डैमेज हो गया था और उसका बच पाना मुश्किल था।
ये भी पढ़ें – ‘ विजय रन ‘ थीम के साथ मनाया गया सेना दिवस
आशीष कुमार काफी सालों से दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में अपने पारिवार के साथ रहते आ रहे हैं। आशीष खुद प्राइवेट नौकरी करते हैं और इनकी वाइफ सरकारी स्कूल में टीचर हैं। इनका 5 साल का एक और बच्चा है जिसका नाम अद्विक है। बच्ची के दादा ने भी कहा कि धनिष्ठा मेरी लाडली पोती थी
धनिष्ठा के माता पिता ने हिम्मत जुटाते हुए यह कदम तो उठाया ही और लोगों से भी अपील की है कि लोग समाज के लिए आगे आएं और जरूरतमंद लोगों को अंग दान करें।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।