बसपा सहित तीन पार्टियों का स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन
- बसपा सहित तीन पार्टियों नें दिया समर्थन स्कूल फीस आन्दोलन को
- भगत सिंह जयंती पर “भारत-बंद” के समर्थन में आये कई संगठन
- 28 सितम्बर को “भारत-बंद” का किया है एलान भारत अभिभावक संघ नें
- मांग: आनलाइन पढ़ाई, तो आनलाइन की फीस तय हो…. नो स्कूल, नो फीस
संवाददाता, अपनी पत्रिका
भारत अभिभावक संघ के नेतृत्व में चल रहे स्कूल फीस आन्दोलन के तहत भगत सिंह के जन्मदिन 28 सितम्बर 2020 सोमवार को “भारत-बंद” का आव्हान किया गया है जिसे सफल बनाने के लिए सभी पार्टियों, सामाजिक संगठनों और अभिभावक संघों से समर्थन माँगा गया है |
बहुजन समाज पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और महिला स्वाभिमान पार्टी का स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन मिला जिससे “भारत-बंद” को और बल मिलेगा |

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती नें स्कूल फीस आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना लाकडाउन से देश में आर्थिक मंदी से करोणों लोगों के सामने स्कूल फीस जमा करने की समस्या संगीन होकर आन्दोलन के रूप में अब सामने आने लगी है ऐसे में सरकारों की भूमिका काफी बढ़ जाती है लिहाज़ा सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ़ करें |

भारत अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रताप चन्द्र नें स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन करनें हेतु बसपा प्रमुख सुश्री मायावती सहित रारापा अध्यक्ष श्री अजय सिंह और मसपा अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ का आभार जताया और कहा कि आनलाइन स्कूल तो आनलाइन की ही फीस तय करने से अभिभावकों को तत्काल राहत मिल जाएगी क्यूंकि ये सेटिल है कि आनलाइन पढ़ाई की फीस, आनकैम्पस फीस के एक चौथाई से ज्यादा नहीं हो सकता है |
देश – विदेश से सम्बंधित सभी जानकारी ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें|
Comments are closed.