नेहा राठौर
राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरी बार हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली में एक बार फिर तंदूरी रोटी बनाते हुए उसपर थूकने का और वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो पर सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह मामला दिल्ली के भजनपुरा थाना इलाके का है। जहां से एक शख्स की रोटी पर थूकने की वीडियो वायरल हुई है। इस शख्स का नाम मोहम्मद खालिक बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भजनपुरा इलाके में मौजूद मदीना ढाबा में रोटी बनाने का काम करता है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 269, 270, 272 और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें – दिल्ली सरकार ने इन जगहों को बताया सुपर स्प्रेडर
गौरतलब है कि खालिक नौ-दस साल पहले काम की तलाश में गांव से दिल्ली आया था और यहां आकर वह एक ढाबे पर काम करने लगा। पहले वो अजीत नगर में ढाबे पर रोटियां बनाने का काम करता रहा। उसके बाद वह अपने जीजा के साथ मोहनपुरी आ गया था। और यहां आकर वह नदीम के ढाबे पर काम करने लगा। जहां उसके अलावा और भी पांच-छह लोग काम करते हैं। मदीना ढाबे का मालिक उसका जानने वाला है। अब पुलिस इस मामले की सत्यता की जांच करने में जुटी है।
आपको बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के ख्याला इलाके में थूक वाली तंदूरी रोटी का वीडियो वायरल हुआ था। उसमें भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।