प्रियंका आनंद
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी तरह बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान कोरोना की चपेट में आ गया है। बुधवार को आमिर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में उन्होंने खुद को घर में क्वारेन्टीन कर लिया है।

डाक्टर ने उन्हें क्वारेन्टीन होने को सलाह दी है और साथ ही परिवार के बाकी सदस्यों को भी सावधान रहने को कहा है। इस पर आमिर खान का कहना है कि वह डॉक्टर की सलाह का सम्मान करते है और वह पूरी कोशिश करेंगे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए, जिससे औरों को किसी भी प्रकार की तकलीफ पहुचे। उनकी इस बात पर उसके परिवार ने भी सहमति जताई।
यह भी देखें – दिल्ली में फिर से रोटी पर थूकने का वीडियो हुआ वायरल
सूत्रों के अनुसार, आमिर ने अपने स्टाफ को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए और आइसोलेट होने की सलाह दी है। इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने अपने स्टाफ को सारी सावधानी बरतने और गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए भी कहा है। ख़बर है कि वह ठीक होने के बाद अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी करेंगे।

गौरतलब है कि देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के कारण लोगों के मन में डर बैठता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कुछ राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है। और आने वाले त्योहारों में भी सख्ती के इंतजाम किए जा रहे है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.