चार साल पहले जिस बच्चे का जन्म हुआ था दिल्ली सरकार उसका लगा घोंट रही है , दिल्ली विधान सभा के बाहर विरोध प्रदर्शनो का दौर सोमवार लगातार जारी रहा जहाँ योगेन्द्र यादव , प्रशान्त भूषण और आप नेता पंकज पुँष्कर ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । हाथो में बैनर पोस्टर लिये दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ये वही लोग है जिन्होने दिल्ली वालो के एक अच्छे लोकपाल बिल का सपना दिखाकर पार्टी खड़ी की , लेकिन इनके अपनो ने ही इन्हे बगावती समझ कर पार्टी से दूर कर दिया था लेकिन अब जब लोक पाल बिल सोमवार को विधान सभा में पेश होना था तो इन्होने सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । इनका कहना है कि चार साल पहले जिस बच्चे का जन्म हुआ था सरकार उसका लगा घोंट रही है ।
इतना ही नही इन लोगो के सूर में सूर मिलाने के लिए तीमार पूर से आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर भी सरकार के खिलाफ जब बगावती सूर निकाले तो विधान सभा पहुँचने से पहले ही दिल्ली पुलिस के भारी पुलिस बल ने तीनो के हिरासत में ले लिया । जिसके बाद कार्यकर्ताओ में काफी रोष है। पुलिस ने जब इन लोगो को आगे नही बढने दिया तो इनके साथ भारी संख्या में आये कार्यकर्ताओ ने भी एक-एक कर अपनी गिरफ्तारी देनी शुरू कर दी । जिसके बाद उन्हें सिविल लाईन थाने से छोड़ दिया गया है ।