अन्य

तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

By अपनी पत्रिका

March 17, 2021

नेहा राठौर

देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है। इस बीच बुधवार को मिलक के तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की दूसरी डोज लगवाई। तहसीलदार ने नगर के सरकारी अस्पताल में स्थित एएनएसटीसी में लगे कोविड 19 के वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 10 बजे जाकर टीके की दूसरी डोज लगवाई। टीका लगने के बाद उन्हें करीब आधे घंटे तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया।

इतना ही नहीं उन्होंने टीका लगवाने दौरान मीडिया के मदद से क्षेत्र के बुजुर्गों और रोग ग्रस्त मरीजों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, ये टीका कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करेगा।  

यह भी देखें – अज़ान को लेकर छिड़े विवाद में बीजेपी और सपा की बयानबाजी

बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र और 45 से 59 साल के ज्यादा गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया है। कोरोना का टीके लगवाने को लेकर लोगों में डर के चलते जगह-जगह उन्हें टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसी के चलते तहसीलदार अशोक कुमार ने भी टीका लगवाते समय अपने क्षेत्र के लोगों को टीके प्रति जागरूक करते हुए उन्हें टीका लगवाने के लिए आग्रह किया।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।