Tuesday, May 7, 2024
Homeअन्यसुप्रीम कोर्ट: रिटायर्ड जजों की मासिक पेंशन में इजाफा

सुप्रीम कोर्ट: रिटायर्ड जजों की मासिक पेंशन में इजाफा

नेहा राठौर

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों को दी जाने वाली जीवन भर की मासिक भुगतान की राशि को केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। भारत के चीफ जस्टिस समेत सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों को लॉ मिनिस्ट्री ने जीवन भर मासिक भुगतान नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट जज रूल्स, 1959 के नियम 3बी के मुताबिक एक रिटायर्ड जज  को अपने जीवनकाल में एक अर्दली, चालक और सुरक्षा गार्ड की सेवाओं के लिए हर महिने 25 हज़ार रुपये लेने का हक होता है। इस खर्च में कार्यालय का रखरखाव भी शामिल होता है। सुप्रीम कोर्ट जजिज रूल्स, 1959(संशोधन) के नियमों 2021 के तहत 18 मार्च को यह राशि बढ़ाकर प्रति माह 70 हजार कर दी गई है। अगर महिन के हिसाब से देखा जाए तो पहले लाइफटाइम मिलने वाले भुगतान में एक महिने के सिर्फ 14 हज़ार रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब ये भुगतान 14 से 39 हज़ार कर दिया गया है।

यह भी देखें  – यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों के पेंशन और मासिक भत्ते को लेकर कई पूर्व चीफ जस्टिस ने इसको बढ़ाने की बात की थी। इतन ही नहीं इसी मामले में विधि आयोग ने भी जजों के मासिक पेंशन को बढ़ाने के लिए रिकमेंडेशन भेजा था।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments