Friday, April 19, 2024
Homeअन्यदिल्ली चिड़ियाघर में बाघ ने किया हमला, 12वीं के छात्र की मौत

दिल्ली चिड़ियाघर में बाघ ने किया हमला, 12वीं के छात्र की मौत

दिल्ली के चिड़ियाघर में मंगलवार काे एक दुखद घटना में 20 साल के युवक की मौत हो गई. इस घटना की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. आज लगभग डेढ़ बजे 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र पर सफेद बाघ ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से युवक को संभलने का मौका नही मिल पाया और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मकसूद बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाघ के बाड़े की ऊंचाई कम थी. घूमने आया ये छात्र बाघ को करीब से देखने के चक्कर में बाड़े के काफी पास चला गया. बताया जाता है कि उछलकर अंदर देखने की कोशिश में लड़का फिसल गया और सीधा बाघ के बाड़े में जा गिरा. सफेद बाघ ने बाड़े में गिरे युवक की गरदन पर हमला कर दिया और उसके सर के कुछ हिस्सों को खा भी लिया. कुछ ही मिनट में युवक की मौत हो गई.

जब तक बचावकर्मी वहां पहुंचते युवक दम तोड़ चुका था. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि युवक की जान बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और चिड़ियाघर कर्मचारी मौजूद नही थे. पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. अब तक युवक की पहचान नही हो पाई हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments