Friday, October 11, 2024
Homeअन्यजाट शहीद सभा का आयोजन , आंदोलन की रणनीति पर विचार- विमर्श

जाट शहीद सभा का आयोजन , आंदोलन की रणनीति पर विचार- विमर्श

हरियाणा के हिसार में अखिल भारतीय जाट सभा संघर्ष समिति ने 13 सितंबर को जाट आरक्षण के दौरान शहीद हुए सुनील श्योरान का श्रद्धांजलि दिवस मनाया। इस मौके पर हरियाणा जाट समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान जाट आरक्षण के मुद्दे पर पर भी आगे की रणनीति बनायी गयी. जिसमें हरियाणा की बीजेपी सरकार के साथ हुए जाट आरक्षण की मांगे को नियत समय पर ना पूरा करने पर जिला कमेटियां बनाकर हर जिलें में धरना करने की रणनीति बनायी गयी. साथ ही जाट आरक्षण के दौरान जेल में जाने वाले जाट आंदोलन के कार्यकर्ताओं को मुक़दमे वापस लेने की बात सरकार से करने के लिए ज्ञापन सौपां। साथ ही सरकार से पूर्व हुए समझौते पर अमल ना करने की दशा में 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम देने पर विचार- विमर्श हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments