नेहा राठौर
बॉलीवुड पर कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बाद गोविंदा को भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल, गोविंदा ने खद को होम क्वारनटीन कर रखा हैं और उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढे – 70 के दशक की अदाकारा शशिकला का हुआ निधान
प्रवक्ता ने गोविंदा की तबियत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि काफी सावधानी के बावजूद गोविंदा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं इसलिए वह अभी होम क्वारनटीन में हैं। इसी के साथ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पिछले कुछ दिनों में एक्टर के संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। सुनीता ने कहा कि सावधानी के तौर पर जो कोई भी गोविंदा के संपर्क में आए है, वे सब भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। आखिर में गोविंदा ने अपने फैंस, दोस्तों और शुभचिंतकों से जल्द ठीक होने का आशीर्वाद मांगा है।

रिपोर्ट की माने तो रविवार सुबह गोविंदा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि रविवार सुबह ही अक्षय कुमार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिलहाल वह होम क्वारनटीन में है और उनका इलाज चल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.