उत्तर प्रदेश में 3.35 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें 10 फीसदी से कम महिला उपभोक्ता है। उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में दाखिल प्रस्ताव में दलील दी है कि महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर कनेक्शन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाए। इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड पुनर्विलोकन पैनल के सदस्य की हैसियत से राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद नई कास्ट डाटा बुक में नया प्रावधान जोड़ने का प्रस्ताव रख सकता है। इसी के तहत परिषद ने नियामक आयोग ने प्रस्ताव दाखिल किया है।
महिलाओं को मिलेगी छूट
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि यदि आयोग इस प्रस्ताव पर मुहर लगता है तो यूपी महिलाओं को कनेक्शन में छूट देने वाला पहला राज्य बन जाएगा। उपभोक्ता परिषद जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भी मुलाकात करने वाला है।
Comments are closed.