Saturday, May 18, 2024
Homeअन्यरामजतन यादव इंटर कॉलेज, भटहट, गोरखपुर में राष्ट्र सेवा दल का प्रशिक्षण...

रामजतन यादव इंटर कॉलेज, भटहट, गोरखपुर में राष्ट्र सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर शुरू

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

मधु दंडवते जन्मशताब्दी के अवसर पर रामजतन यादव इंटर कॉलेज, भटहट, गोरखपुर में राष्ट्र सेवा दल द्वारा 11 अगस्त से 15 अगस्त तक युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में इंटर कॉलेज, भटहट के 60छात्र और 40छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है।


मधु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मेरा मकसद अगले दो वर्षों में 200 ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो संवैधानिक मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करे।
हर तरह के अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, भेदभाव का विरोध करे।


शिविर का उद्घाटन, ध्वजारोहण के बाद सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मधु दंडवते जी बाबा साहेब अम्बेडकर के सिद्धार्थ कॉलेज में 25 वर्ष भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर थे। उन्होंने कोकण रेलवे का निर्माण किया, रेलवे में तीसरे दर्जे को खत्म कर गद्दीदार सीट लगवाने का काम किया।
श्रमदान जरूरी है, राष्ट्र की सेवा हमारा राष्ट्र के प्रति कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि व्हाट्स एप को व्हाट्स डाउन बनाने की जरूरत है। बाबा आमटे के द्वारा किए गए कार्यों का मेधा जी ने विस्तृत उल्लेख किया।


देश के धरातल पर जो चल रहा है, उसको जानना जरूरी है ताकि न केवल दुख दर्द को महसूस किया जा सके, गैर बराबरी को समझा जा सके और साथ साथ जरूरी परिवर्तन किया जा सके ताकि इंसानियत को बचाया और पुनर्स्थापित किया जा सकें।
गरीब बस्तियों को उजाड़ना अपराध है । हमारा विचार है ‘घर बचाओ, घर बनाओ’ । हम गरीबों और किसानों को उजाड़े जाने के खिलाफ है। हम हर तरह की हिंसा के खिलाफ हैं । हम सभी धर्मों को समान मानते हैं। उन्होंने
नारे लगवाए ‘हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई,आपस में हैं बहन,भाई’ , ‘सभी मानव एक हैं’ ।
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि नफरत फैलाने वाले असल में चुनावी राजनीति करते हैं। वोट लेने के लिए नफरत फैलाते हैं ।
उन्होंने कहा कि खून ग्रुप को मैच कर चढ़ाया जाता है, जाति और धर्म के आधार पर।
मेधा जी ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने, बलात्कार किए जाने, जातीय हिंसा, गिरजाघरों पर हमलों
की विस्तृत जानकारी देकर कहा हमें देश को मणिपुर नहीं बनने देना है।
उद्घाटन सत्र को वर्धा विश्वविद्यालय के उपकुलपति चितरंजन मिश्र, किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम, मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी के महासचिव राजेश सिंह, पर्यावरणविद् धर्मव्रत तिवारी, समाजवादी अश्विनी पांडेय ने किया।
डा सुनीलम ने कहा जातिगत ,धर्म,लिंग ,रंग आधारित ,भेदभाव खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा अविश्वास ,अज्ञानता से नफरत पैदा होती है जो समाज में तनाव ,टकराव और हिंसा पैदा करती है। उन्होंने बताया 15 अगस्त को देशभर में एक लाख हिंदू मुसलमान और दलित सवर्ण एक दूसरे के घर जाकर मेरे घर आकर तो देखो अभियान में शामिल होंगे। यह अभियान
30 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत छात्र छात्राएं एक दूसरे के घर जाकर
एक दूसरे के धर्म ,संस्कृति ,खानपान ,पहनावे,संगीत को समझने का प्रयास करेंगे। फिर सामूहिक फोटो अपलोड करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments