Monday, April 29, 2024
Homeअन्यराहुल गांधी ने अडानी पर संपत्ति में इजाफे को लेकर साधा निशाना

राहुल गांधी ने अडानी पर संपत्ति में इजाफे को लेकर साधा निशाना

नेहा राठौर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से उद्योगपति गौतम अडानी की आड़ में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लोकतंत्र वाले ट्वीट के बाद एक बार फिर एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि साल 2020 में आपकी संपत्ति में कितनी बढ़त्तरी हुई है? शून्य। लेकिन उनकी (अडानी) संपत्ति में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आखिर ऐसा क्यों?

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने फिर से एक रिपोर्ट पेश करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इस साल संपत्ति बढ़ने के मामले में गौतम अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जेफ बेजोस और एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है। राहुल गांधी ने इस पर सवाल किया है कि आम लोगों की संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ?

यह भी देखें   – फांसी का नाटक महिला को पड़ा महंगा

राहुल गांधी ने ट्वीट में एक अखबार की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि आपकी संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी? शुन्य..आप जीन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि उसने 12 लाख करोड़ रुपये कमाकर अपनी संपत्ति पचास प्रतिशत बढ़ा ली। अब आप मुझे ये बता सकते हैं कि ऐसा क्यों है?

बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भई कई बार गौतम अडानी पर निशाना साध चुके हैं. हाल ही में जब अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को लेकर भी राहुल ने अडानी पर निशाना साधते हुए #HumDoHmareDo का तंज कसा था।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments