नेहा राठौर
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बाईपास सर्जरी के बाद शनिवार को एम्स के आईसीयू से नई दिल्ली के एम्स के एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया पर एक अधिसूचना के जरिए जानकारी दी है कि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था, इसी के साथ डॉक्टर भी लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे थे और उन्होंने राष्ट्रपति को आराम करने की सलाह दी थी।
ये भी पढे – दिन की 5 बड़ी खबरें
बता दें कि 30 मार्च को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी हुई थी, जो कि सफल रही। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह सर्जरी के बाद ठीक हो गए हैं। उन्होंने डॉक्टरों और देखभालकर्ताओं का धन्यवाद किया। इसी के साथ ट्वीट में उन्होंने देश के लोगों और नेताओं का भी आभार व्यक्त किया था, जिन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।

गौरतलब है कि 75 साल के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को 27 मार्च को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS में स्थानांतरित कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले, उन्हें सीने में तकलीफ के चलते दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। वहां उनसे मिलने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.