Thursday, January 16, 2025
Homeअन्यPitam pura -आशु भाई गुरुजी ने हाईकोर्ट से दुष्कर्म सीबीआई जांच की...

Pitam pura -आशु भाई गुरुजी ने हाईकोर्ट से दुष्कर्म सीबीआई जांच की मांग, कहा हाई प्रोफाइल लोगों को फ़साने वाले गैंग की करतूत

-राजेंद्र स्वामी , दिल्ली दर्पण

  दिल्ली। सामूहिक बलाक्तकार और यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे बाबा आशु भाई गुरूजी ने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म आरोपों पर सीबीआई  जांच की मांग की है। आशु भाई गुरूजी ने अपनी याचिका में वकील विशाल चौपड़ा ने दावा किया है कि वे एक ऐसे गैंग एक शिकार हुए है जिसका काम ही एक्सटॉरशन करना है। जिस महिला ने उन पर आरोप लगाया है उसने  CPDW के दो बड़े अधिकारयों पर भी मंडावली थाने में गैंग रेप का मुकदमा दर्ज़ कराया है। याचिका में क्राइम ब्रांच पर भी गंभीर आरोप लगे है।

याचिका में कहा गया है कि उनसे क्राइम ब्रांच के तत्कालीन डीसीपी के कथित एजेंट राम नरेश शर्मा ने उनके ख़ास व्यक्ति शिव कुमार से जिस से पैसा मांगा था उसी नंबर को सीपीडब्लूडी के अधिकारीयों के खिलाफ दर्ज़ मामले में लड़की ने अपना नंबर बताया है। याचिका में 50  से ज्यादा व्हाट्सअप चैट है जिनमें खुलेआम 7 करोड़ रुपये एक्सटॉर्शन मनी की डिमांड की जा रही थी। 16 फरवरी को हुयी सुनवाई में कोर्ट ने दो हफ्ते में सभी आरोपों पर क्राइम ब्रांच से जबाब माँगा है। याचिका में दलील दी गयी है पुलिस ने सही और निष्पक्ष जांच नहीं की।  CPWD के जिन अधिकारीयों के खिलाफ उक्त महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज़ कराया है पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया क्योकि लड़की के बयानों में झोल पाया गया। जबकि पुलिस ने उनके मामले में जल्दबाजी से काम लिया। यह भी पढे़ृ  –किसानों ने अब तक बदले प्रदर्शन करने के कई तरीके

महिला शिकायतकर्ता 2008 से आशु भाई गुरूजी के सम्पर्क में है और 10 साल बाद 2018 को वह आरोप लगती है की वर्ष 2013 में आशु भाई उसके साथ बलात्कार किया। इतने वर्षों में कभी उक्त महिला ने कोइ शिकायत नहीं की। कभी बाबा पर भी किसी ने कोई शिकायत नहीं की। आशु भाई गुरूजी ने कहा की उन्हें जेल में भी तीन लोग मिलाने आये थे और उन्हें 7 करोड़ रुपये की मांग कर मुकदमा ख़ारिज करने की बात कहकर महिला के फ़ोन से बात कराई थी। इससे पता चलता है की उन्हें किस कदर फसाया गया था और उसके पीछे कितने बड़े लोग थे। 

 गौरतलब है कि आशु बाबा उर्फ़ गुरूजी आसिफ खान , उनके बेटे समर खान , मैनेजर रविशंकर और एक बिल्डर के खिलाफ 8 सितम्बर 2019 को हौजखास थाने में सामूहिक बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज़ किया गया था। इस मामले में 13 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था। महिला आरोप लगाया था की बाबा के मैनेजर रवि शंकर ने उसे नशीला पानी दिया था इसे बाद बाबा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था। उसके बाद 20 महीने जेल काटने के बाद अब  बाबा जमानत पर बाहर है।

 आशु भाई गुरूजी ने आसिफ से आशु बनने की वजह पर भी पत्रकारों से बात की। आशु ने कहा उन्होंने कभी नहीं कहा वे मुस्लिम नहीं है। उनके प्रमाण पत्रों और पहचान पत्रों पर उनका आसिफ खान ही नाम है। आशु उनके बचपन का नाम है जिसके बाद लोग उसे आशु भाई गुरूजी कहने लगे। वे आज भी नमाज पढ़ते है हिन्दू धर्मो का भी मान करते है। आशु भाई गुरूजी दुखी मन से दावा किया की वे उन्हें फ़साने वालों को वे नहीं छोड़ेंगे। उन्हें हर हाल में उनकी करनी की सजा मिलेगी। देश में जिस तरह से हाई प्रोफाइल लोगों को इस तरह से पैसे के लिए फ़साने का धंधा चल रहा है वह बेहद चिंताजनक है और चौकाने वाला है। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments