नेहा राठौर
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में लूट की वारदात सामने आई है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस वारदात को अंजाम तब दिया गया जब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल लाने के लिए एक्सप्रेसवे पर पुलिसकर्मियों का जत्था आ रहा था।

दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 89-90 पर सोमवार रात नोएडा से आगरा की ओर से होती हुई हमीरपुर जा रही डबल डेकर बस को आधा दर्जन बदमाशों ने सवारी बन कर रुकवा लिया और उसमें सवार हो गए। उसके बाद जैसे ही बस चली बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटपाट करनी शुरू कर दी। उसके बाद बेखौफ बदमाश लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए।
ये भी पढें – भारत में विश्व के सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज का आर्च हुआ तैयार

इसके बाद पुलिस को इस लूट की सूचना दी गई। जिसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने ड्राइवर कंडक्टर सहित सवारियों से मामले में पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने सवारियों से 1 लाख 66 हज़ार रुपये व मोबाइल लूटे हैं। वहीं छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम, SOG सहित कई टीम लगाई गई है ताकि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.