अन्य

अब इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों पर 1090 रखेगा नज़र

By अपनी पत्रिका

February 14, 2021

नेहा राठौर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वुमेन पावर लाइन 1090 ‘हमारी सुरक्षा’ योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के अनुसार इंटरनेट पर अश्लील फोटो या वीडियो देखने वालों पर अब 1090 द्वारा नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं इस योजना में महिलाओं तक भी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 1090 अब से समय समय पर जागरूकता संदेश और मैसेज सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाओं को भेजे जाएंगे। इसकी जानकारी एडीजी नीरा रावत ने 1090 में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

रावत ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग को देखते हुए 1090 ने भी लोगों तक पहुंचने के लिए इसी माध्यम का उपयोग किया है। प्रदेश में डिजिटल चक्रव्यूह (महिला सुरक्षा के लिए 360 डिग्री इकोसिस्टम) के लिए एक डिजिटल आउटरीच रोड मैप भी तैयार किया गया।

यह भी पढे़ृ- मिस इंडिया 2020 की रनर अप मान्या का सफलता का सफर

एनालिटिक्स की स्टडी

उन्होंने आगे बताया कि इंटरनेट के एनालिटिक्स को स्टडी करने के लिए oomuph नाम की एक कंपनी को रखा गया है। जिसका काम डेटा के माध्यम से इंटरनेट पर क्या सर्च किया जा रहा है इस पर नज़र रखने का होगा। उन्होने बताया कि इसकी मदद से अगर को व्यक्ति इंटरनेट पर अश्लीलता देख रहा होगा, तो उसके संकेत एनालिटिक्स टीम को मिल जाएंगे। इसके बाद वह टीम यह सूचना 1090 टीम को देगी। फिर 1090 की टीम उस व्यक्ति को ऐसी सामग्री से सचेत रहने के लिए जागरूकता का मैसेज भेजेगी। ऐसा करने से अपराध को शुरू में रोक लगाई जा सकती है।

अपनी बात को पूरा करते हुए एडीजी नीरा रावत ने बताया की इस पूरी योजना का नाम हमारी सुरक्षा रखा गया है। इस योजना में प्रदेश में रहने वाले सभी इंटरनेट यूज़र तक पहुंचने का टारगेट रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को चरणवार ढंग से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। जल्द ही आने वाले समय में 1090 सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाएगा और अलग-अलग सोशल मीडिया के यूजरों तक इसकी पहुंच होगी। इस योजना के अनुसार सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने वाले मैसेज भी तैयार कर लिए गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।