नोएडा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी डा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. यतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को विश्व बाइपोलर दिवस के उपलक्ष्य मंि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भंगेल में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जनमानस को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों जैसे- बाइपोलर डिसऑर्डर, नशे की लत, मिर्गी दौरे आना, अकेले में बातें करना, खुद को सर्वश्रेष्ठ समझना आदि के बारे में बताया गया। मनोचिकित्सक डा. तनूजा गुप्ता ने लोगों को मानसिक बीमारियों के बारे में बताया। शिविर में एन.सी.डी. स्टाफ आकाश, शीतल एवं रूपल ने रक्तताप, ब्लड शुगर लेवल की जाँच एवं मरीजों की काउन्सलिंग की। कम्युनिटी नर्स शिवानी ने पैम्फलेट वितरण कर मरीजों को जागरूक किया। साइकेट्रिक नर्स सोनी ने दवाइयां वितरित की एवं खाने का तरीका बताया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।