Sunday, May 19, 2024
Homeअन्यNoida News : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने की हरियाणा सरकार बर्खास्त करने...

Noida News : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने की हरियाणा सरकार बर्खास्त करने की मांग 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
नोएडा। भारतीय सोशलिस्ट मंच के युवा प्रकोष्ठ ने हरियाणा हिंसा के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। भारतीय सोशलिस्ट मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर खट्टर सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि वोटबैंक के लिए हरियाणा को जाति और धर्म की आग में झोंक दिया गया। हरियाणा हिंसा को रोकने में खट्टर सरकार पूरी तरह से विफल रही है।
इस अवसर पर युवा नेता गौरव मुखिया ने कहा मणिपुर में जब हिंसा पर कंट्रोल नहीं किया तो शांतिप्रिय हरियाणा को हिंसा की आग में झोंक दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि मणिपुर हिंसा रोकने के लिए मणिपुर और केंद्र सरकार ने कारगर प्रयास किये होते तो शायद हरिणाया में यह हिंसा न होती। यह मणिपुर को जलने के लिए छोड़ना है रहा कि हरियाणा में इतने बड़े स्तर पर हिंसा हुई। यदि मणिपुर हिंसा पर कंट्रोल पर कर लिया जाता तो हरियाणा में हिंसा न हुई होती।
उन्होंने कहा कि भारतीय सोशलिस्ट मंच देश में भाईचारा स्थापित करने के लिए निकला है। देश को जाति धर्म के नाम पर बांटने नहीं दिया जाएगा। भारत की पहचान अनेकता में एकता की है। देश की अखंडता को खंडित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हरियाणा सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन की मांग की।
गौरव मुखिया ने कहा कि आज जहां नौजवानों को रोजगार पर बढ़ती महंगाई पर देश की राजनीति में अपनी भागीदारी पर बात करनी चाहिये वहीं आज नौजवानों को भृमित करके धर्म की आड़ में हिंसा के रास्ते पर धकेल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी मणिपुर की हिंसा शान्त भी नहीं हुई कि हरियाणा जलना शुरू हो गया है। उन्होंने मांग की कि ऐसी हिंसा पर तत्काल रोक लगे।  आरोपियों पर कार्रवाई हो।
प्रदर्शन में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सोशलिस्ट मंच राष्ट्रपति महोदया से मांग करता है कि तत्काल रूप से हरियाणा सरकार को बर्खास्त किया जाए।
इस मौके पर प्रभारी देवेन्द्र सिंह अवाना, प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष देवेंन्द्र गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबीर यादव, जिला उपाध्यक्ष यामीन, सन्नी गुर्जर, विक्की तंवर, प्रियांशू चौधरी, सौरभ,अंकित, सूरज, प्रेम, इमरान भड़ाना, आशु,रवि, आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments