नेहा राठौर
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ दिल्ली में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बैठक बुलाई है।

यह नाइट कर्फ्यू रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया जाएगा। इसी के साथ पंजाब के सीएम ने गुरुवार को कहा कि शाम तक नाइ कर्फ्यू की गाइडलाइनस जारी कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि ये नाइट कर्फ्यू कोरोना के हालात पर काबू पाने तक ऐसे ही जारी रहेगा।
यह भी देखें – पहलवान गीता और बबीता फोगाट की ममेरी बहन ने की आत्महत्या
बता दें कि पंजाब में 1 मार्च से अब तक के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हई है। पंजाब में 1 मार्च को 500 नए केस थे और 17 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 2045 हो गई। इतना ही नहीं कोरोना के कारण मरने वालें मरीजों के की संख्या भी बढ़ी है। बुधवार को राज्य में एक दिन में 39 लोग ने जान गवाई थी और अगर पिछले एक महीने का माने तो अब तक 392 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बार पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामल पिछले बार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिख रहा है। पिछले साल सितंबर में एक दिन में 2067 केस सामने आए थे। अब अचानक से वही संख्या मार्च में हो गई है। एक तरफ पुरे राज्य में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ पंजाब में मरने वालों का आंकड़ा 6172 तक पहुंच चुका है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.