Sunday, April 28, 2024
Homeअन्यमोटेरा स्टेडियम बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम

मोटेरा स्टेडियम बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम

नेहा राठौर

गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फरवरी 2021 को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि अब से मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। बात दें कि 24 फरवरी को इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा।

कार्यकर्म के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम के उद्घाटन पर कहा कि नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री इस स्टेडियम का सपना देखा था, जो अब पूरा हो गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि क्रिकेट के साथ हमें अन्य खेलों पर भी ध्यान देना होगा, ताकि वो दुनिया में देश का नाम रोशन कर सकें। आने वाले समय में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव’, अहमदाबाद शहर को स्पोर्ट्स इन्फ्रॉस्ट्रक्टर की दृष्टि से पूरी दुनिया में एक नई पहचान दिलाएगा। 

उद्घाटन के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि यहां इस तरह की सुविधा कर दी गई है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।

स्टेडियम की खासियत

मोटेरा स्टेडियम की सुविधाएं उसे दुनिया के बाकी क्रिकेट मैदानों से अलग करती हैं।  स्टेडियम में पहले 53,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी। अब इस नवनिर्मित स्टेडियम की क्षमता बढ़कर 1.10 लाख हो गई है।

अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। इसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये लगाए गए हैं। मैदान में कुल 11 पिच तैयार की गई हैं, जिसमें लाल और काली मिट्टी से बनी अलग-अलग पिच हैं।

यह भी पढे़ृ – हैदराबाद का आखिरी निज़ाम उस्मान अली खान

खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम तैयार किए गए हैं, जिसमें जिम को भी शामिल किया गया है। एकसाथ चार ड्रेसिंग रूम वाला ये दुनिया का पहला स्टेडियम है। 

24 फरवरी से यहां पर होने वाले डे-नाइट मैच के लिए खास तरह की LED लाइट का भी इंतज़ाम किया गया है।  देश का ये पहला स्टेडियम है, जहां डे-नाइट मैच एलइडी लाइट में खेला खेला जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments