Thursday, May 16, 2024
Homeअन्यBihar Politics : लालू ने जंगलराज लाया, नीतीश, तेजस्वी बिहार में 'जंगलराज...

Bihar Politics : लालू ने जंगलराज लाया, नीतीश, तेजस्वी बिहार में ‘जंगलराज रिटर्न ‘ ला रहे :  सुरेंद्र कुमार सिंह

पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को काला दिवस मनाते हुए कहा कि लालू प्रसाद के समय जंगलराज की उत्पति हुई थी और आज नीतीश कुमार और तेजस्वी से जंगलराज रिटर्न ला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठी चार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह के निधन पर गुस्सा जाहिर करते हुए सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जब से ममता बनर्जी जी के संरक्षण में गए हैं तब से पश्चिम बंगाल की तरह बिहार में भी लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विजय सिंह के रूप में भाजपा ने एक वीर साथी गंवा दिया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कारण महामंत्री विजय सिंह जी की हत्या हुई है। उन्होंने इसे लेकर सरकारी बयान और डॉक्टरों के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही नहीं आई है।

उन्होंने बर्बरतापूर्ण कारवाई की चर्चा करते हुए कहा कि किसी के 12 टांके, तो किसी को 15 टांके लगे हैं। एमपी जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल को वाई प्लस सुरक्षा है उन्हे भी पुलिस ने मारकर अस्पताल पहुंचा दिया। हजारों कार्यकर्ताओं को पीटा गया।

उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए आगे कहा कि नीतीश बाबू, आप न 10 लाख नौकरी दे सकते हैं और न बिहार में सुशासन कर सकते हैं और न ही भ्रष्टाचार समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सात – सात मंत्रियों पर आरोप लगने के बाद इस्तीफा लेने वाले सीएम का दिन ऐसा खराब हो गया कि एक उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं मांग सकते।

उन्होंने कहा कि आज की घटना के विरोध में शुक्रवार को भाजपा काला दिवस मना रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल अगर बिहार आ जाते हैं, तो उनसे समय मांगकर एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और आज की घटना की पूरी जानकारी देगा। इसके अलावा कल विधानसभा और विधानमंडल में सरकार से जवाब मांगा जाएगा कि आखिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठियां क्यों चलाई गई?

इसके बाद शनिवार को सभी जिला और मंडलों में  भाजपा धरना देगी और दिवंगत वीर साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा परिवार दिवंगत साथी के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहयोग देगी तथा परिवार को गोद लेकर आगे सभी प्रकार की मदद करेगी।

सुरेंद्र कुमार सिंह कहा कि यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध और भ्रष्टाचार का संरक्षक बन गई है। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जंगलराज हटाने के लिए भी कई परिवारों ने बहुत कुछ खोया है। उन्होंने कहा कि आज सदन में भी अघोषित आपातकाल है और सड़क पर भी अघोषित आपातकाल है, जहां विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments