Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यकेजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, सतेंद्र जैन की तबियत बिगड़ी

केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, सतेंद्र जैन की तबियत बिगड़ी

-पीयूष खुल्लर

राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों से सरकार धरने पर हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ गवर्नर हाउस में डेरा जमाए बैठे हैं। अब इस मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिख दी हैं।

केजरीवाल ने चिठ्ठी में मोदी से कहा की उपराज्यपाल उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मोदी से अपील करते हुए मामले में दखल देने का आग्रह किया। केजरीवाल ने पिछले तीन महीने से जो IAS अफसरों की हड़ताल जारी है उसे भी खत्म करने का निवेदन किया।

केजरीवाल ने लिखा हैं कि इन अफसरों का ट्रांसफर करना या इनपर कार्रवाई करना सब केंद्र सरकार और एलजी के हाथ में हैं। इसलिए हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं, अब तो लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि ये हड़ताल केंद्र सरकार और एलजी मिलकर करवा रहे हैं।

बता दें की केजरीवाल के अनशन का आज चौथा दिन हैं। आमरण अनशन पर बैठे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का गुरुवार सुबह रुटीन चैकअप हुआ, चैकअप में पता चला है कि सत्येंद्र जैन की तबीयत ठीक नहीं हैं।

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ उनके निवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और अब उनकी योजना प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) का घेराव करने की हैं, अगले रविवार को आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पीएमओ का घेराव करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments