चुनावी राज्य कर्नाटक में हनुमान चुनाव प्रचार के केंद्र में आ गए हैं। कांग्रेस इसे लेकर बैकफुट पर आ गई है और गुरुवार को पार्टी को राज्य भर में हनुमान मंदिरों के जीर्णोद्धार का वादा करना पड़ा।
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था।
हिंदू संगठनों ने भी 16वीं शताब्दी के संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास की अवधी में लिखी गई 40 दोहों की हनुमान चालीसा का जाप करने का फैसला किया है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा ने गुरुवार को कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र की प्रति जलाई।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी हनुमान चालीसा के जाप का आयोजन किया। उन्होंने कर्नाटक के हिंदू समुदाय केे लोगों से रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की।