नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस और जद (एस) पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक दोनों पार्टियों के लिए एक “एटीएम” है।
उन्होंने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले कर्नाटक के चन्नापटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, “यह कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है और केवल भाजपा ही यह कर सकती है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी के लिए यह राज्य नंबर एक है. देश का 1 ग्रोथ इंजन। इससे पहले पीएम मोदी ने कोलार जिले में एक और जनसभा को संबोधित किया। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।
दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव बीजेपी येदियुरप्पा के चेहरे पर लड़ती रही है। इस बार वहां पर पीएम मोदी के चेहरे पर विधान सभा चुनाव लड़ा जा रहा है। इन चुनाव में बीजेपी छोड़कर नेता कांग्रेस में जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार जगदीश भी कांग्रेस में चले गए हैं। येदियुरप्पा के चुनाव न लड़ने की वजह से इस बार बीजेपी की हालत पतली बताई जा रही है।