Wednesday, May 1, 2024
Homeअन्यIsrael Hamas War Live Updates: इजरायल ने हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा...

Israel Hamas War Live Updates: इजरायल ने हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा माज़िनी को उतारा मौत के घाट, गाजा में 250 लोगों को  बनाया गया बंदी

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
Israel Hamas War: इजरायल और फलस्तीन का झगड़ा बेहद पुराना है, लेकिन इस बार लड़ाई इन दोनों देशों की नहीं बल्कि गाजा पट्टी पर कब्जा जमाए बैठे चरमपंथी संगठन हमास की है।
मलेशिया ने फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले से बना ली दूरी
मलेशिया के शिक्षा मंत्रालय ने सलाना तौर पर होने वाले फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले से दूरी बना ली है।  मलेशिया के शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय फलस्तीन में इजरायल की हिंसा से समझौता नहीं करेगा, जो स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकारों का उल्लंघन है. शिक्षा मंत्रालय का फैसला फलस्तीन के लिए हमेशा खड़े रहने और पूर्ण समर्थन देने के अनुरूप लिया गया है।

दो कनाडाई लोगों के मारे जाने की पुष्टि

 

कनाडाई अधिकारियों और समाचार एजेंसियों के अनुसार 7 अक्टूबर को हमास के हमले में दो कनाडाई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। टोरंटो में इजरायली वाणिज्य दूतावास और सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक इजरायली कनाडाई नेट्टा एप्सटीन की उस समय मौत हो गई, जब हमास के आतंकवादियों ने उनके घर पर हमला कर दिया था। वो अपनी मंगेतर को गोलियों और ग्रेनेड से बचा रहे थे।

100 से अधिक ट्रक राफा क्रॉसिंग पर खड़ें

अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार मानवीय सहायता हेतु 100 से अधिक ट्रक फिलहाल मिस्र के राफा क्रॉसिंग से गाजा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को स्थानीयसमयानुसार सुबह 9 बजे एंट्री की अनुमति दी जाएगी।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वो हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए कल इजरायल की यात्रा करेंगे, उन्होंने कहा कि मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को रेखाकिंत करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करूंगा, वहां नेताओं से मिलूंगा स्पष्ट करूंगा कि हमास फलस्तीनियों के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है।

हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला

 

इजरायली एयरफोर्स ने जानकारी दी कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के आतंकी ठिकानों और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया.  ये हमला इजरायली ठिकानों पर की गई गोलीबारी के जवाब में किया गया था।

 

गाजा में 250 लोग बंदी

 

हमास के कसम ब्रिगेड का कहना है कि गाजा में 250 लोगों को बंदी बना कर रखा गया है, वो परिस्थितिया अनुकूल होते ही विदेशी नागरिकता वाले लोगों को रिहा करने के लिए तैयार होंगे।

इजरायल ने हमास के वरिष्ठ नेता को मारा

 

इजरायल ने जानकारी दी है कि उसने हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा माज़िनी को मार डाला है।  ओसामा माज़िनी इजरायल के खिलाफ हाल के हमलों का निर्देशन करने वाले के रूप में चिह्नित किया गया था।

 

गाजा में मरने वालों की संख्या

फलस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के अनुसार, गाजा में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,800 हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments