Thursday, May 9, 2024
Homeअन्यIndian Media : यह तो पीएम मोदी की चाटुकारिता है चित्रा जी 

Indian Media : यह तो पीएम मोदी की चाटुकारिता है चित्रा जी 

चरण सिंह राजपूत 

 

कांग्रेस बीजेपी की लड़ाई अपनी जगह है पर यदि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बात करें तो उनके जैसे निर्णय कोई प्रधानमंत्री नहीं ले पाए। यदि कोई जिम्मेदार पत्रकार इंदिरा गांधी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए यह लिखे कि इंदिरा गांधी के समय भारत को अमेरिका में सम्मान नहीं मिलता था और आज की तारीख में पीएम मोदी की वजह से अमेरिका भारत के लिए पलके बिछाए बैठा रहता है। तो इसे पीएम मोदी की चाटुकारिता ही कहा जाएगा।
जी हां अपने को बड़की पत्रकार समझने वाली चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडया पर यह लेख लिखा है। खुद ही निर्णय लीजिये कि क्या इस तरह का लेख किसी जिम्मेदार पत्रकार को लिखना चाहिए।
दरअसल चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध से पहले जब इंदिरा गांधी अमेरिका पहुंची तो राष्ट्रपति निक्सन ने 45 मिनट तक इंतज़ार करवाया था। वो इंडिया को उसकी हैसियत दिखाना चाहते थे।  इंदिरा जी का अपमान यकीनन देश का अपमान था। आज भी सोचकर पीड़ा होती है।
वैसे ही जब PM मोदी अमेरिका जाते हैं और वहाँ उनके साथ ही भारतीय-अमेरिकी लोगों के लिये व्हाइट हाउस के दरवाज़े खुल जाते हैं तो ये भारत का सम्मान  है। राष्ट्रपति बाइडेन जब उनका ऑटोग्राफ लेने के लिये आतुर दिखते हैं तो ये देश के लिये गर्व का क्षण है। किसी एक व्यक्ति का नहीं। जब आप TV पर अपनी बात ठीक से नहीं रख पाते और ट्रोलर बनकर ट्विटर पर टारगेट करते हैं तो जवाब देना जरूरी हो जाता है। दरअसल चित्रा त्रिपाठी ने यह लेख कांग्रेस के एक प्रवक्ता को जवाब देते हुए लिखा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments