नेहा राठौर
पिछले करीब साढ़े तीन महीने से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस आंदोलन के बीच पंजाब से एक राहत की ख़बर आई है। आपको बता दें कि अमृतसर में कृषि कानूनों के विरोध में रेल की पटरियों पर 169 दिनों से बैठे किसानों ने अपना धरना खत्म कर पटरियों को खाली कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के चलते ट्रेनों के रद्द होने के कारण किसानों और व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था, इसलिए किसानों ने धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया है।

यह भी देखें – राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा भारत अब लोकत्रंत नहीं रह गया है
धरना खत्म होने के बाद अमृतसर के जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन से अब अमृतसर से दिल्ली का सीधा यातायात शुरू कर दिया गया है, यातायात शुरू होने से यात्रियों और कुलियों को काफी राहत मिली हैं। जब से किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था तब से रेल विभाग द्वारा सिर्फ कुछ ही गाड़ियां चलाई जा रही थी और वो भी तरन तारन से होकर अमृतसर जाती थी। इससे यात्रियों को सफर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.