फिरोजाबाद । जिला संयुक्त चिकित्सालय, शिकोहाबाद में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा• सत्य प्रकाश शर्मा की उपस्थिति मे प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थय सुरक्षित अभियान का आयोजन कोविड -19 प्रोटोकॉल के दृष्टिगत किया गया।
कार्यक्रम में डा • अनीता जिन्दल, डा • प्रिया, रीना कुमारी ने विशेष रूप से सहयोग किया। काउन्सलर सविता कुमारी के द्वारा परिवार नियोजन से सम्बंधित जानकारी दी गई, खून की सभी जांचे की गई, HRP प्रसुताओं को चिन्हित किया गया। तदुपरांत अस्पताल प्रबंधक- डा• शाने आलम, फार्मासिस्ट- कीर्ति गुप्ता द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को फल वितरण किया गया।