Tuesday, September 10, 2024
Homeअपराधरानी बाग़ मार्किट तीन दुकानो में भीषण आग , लाखों का माल ख़ाक 

रानी बाग़ मार्किट तीन दुकानो में भीषण आग , लाखों का माल ख़ाक 

पत्रिका सवांददाता

दिल्ली। दिल्ली के सबसे बड़ी और लोकप्रिय मार्किट में से एक नार्थ दिल्ली के रानी बाग़ मार्किट में सोमवार देर शाम तीन दुकानों में भीषण आग लग गयी। सबसे पहले एक कपडे के दूकान में लगे जिसने तेज़ी से दो और दुकानो को पानी चपेट में ले लिया।  इस भीषण आग में लाखों रुपये का माल जलकर  राख हो गया।  दंडकल की 8 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

चश्मदीद कपिल के अनुसार मार्किट की लाईट नहीं थी. जैसे ही लाईट आये एकदम स्पार्क हुआ और आग लग गयी। दूकान में कुछ ज्वलनशील  पदार्थ भी थे जिसके वजह से आग तेज़ी से भड़की और साथ की दोनों दुकाओं को  भी चपेट में ले लिया।  आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है।  शोरूम के साथ ही बिजली का खम्बा भी लगा था जिसमें शार्ट सर्किट हुआ।
दमकल की गाडी कोई भी पहुचने में 20 मिनट से ज्यादा का समय लग गया।  स्थानीय निवासी सिमरन के अनुसार यहाँ आग लगाने की घटना नयी नहीं है लेकिन दमकल हमेशा कुछ देरी से ही पहुचती है।
ऐसे में मार्किट में दीपावली पर पटाखे बेचने वालों की तादाद से लोग चिंतित है की यदि किसी भी  फिर आग लगी तो कई दुकानो को ख़तरा हो सकता है –
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments