नेहा राठौर
राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह सफदरजंग हॉस्पिटल में आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे के समय ICU में करीब 60 मरीज मौजूद थे, जिन्हें समय से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दरअसल, आग बुधवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर हॉस्पिटल की पहली मंजिल के मेडिसन डिपार्टमेंट में लगी थी। धीरे धीर आग फैलते हुए एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। आग इससे पहले ICU तक पहुंचती, वहां मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बता दें कि उस समय ICU में 60 से ज्यादा मरीज मौजूद थे, जिन्हें अब वहां से निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढें – कश्मीरी गेट के पास एक बेकाबू ट्रक ने चार लोगों को रौंदा
इस मामले में सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार सुबह छह बजकर 35 मिनट पर आग लगी थी। आग की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल को इसकी सूचना दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची नौ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि जब आग लगी तब आईसीयू वार्ड में 60 मरीज भर्ती थे। सबसे पहले उन्हें बाहर निकाला गया। उसके बाद आग बुझाई गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।