नेहा राठौर
राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से बुधवार को एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। हादसे में एक ट्रक ने एक स्कूटी सवार और फुटपाथ पर मौजूद तीन लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कश्मीरी गेट के पास शास्त्री पार्क की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रक एक स्कूटी को टक्कर मारकर फुटपाथ पर चढ़ गया। उस समय सड़क के किनारे मौजूद तीन लोग इस हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना में मरने वालों में स्कूटी सवार भी शामिल है। आपको बता दें कि आरोपी ट्रक ड्राइवर अतीक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जैसे ही पुलिस को हादसे की सुचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
यह भी पढें – IPS ऊषा रंगनानी ने जारी की एक प्रेस रिलीज
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे में छठी मंजिल पर आग लगने की खबर सामने आई थी। इस आग पर दमकल की नौ गाड़ियों ने काबू पाया था। इस घटना में किसी को चोट तो नहीं आई थी, लेकिन जिस कमरे में आग लगी थी वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।