Monday, September 16, 2024
Homeअन्यDTU के E- Cell की अनूठी पहल, छात्रों ने बनाया इंटर्नशिप पोर्टल

DTU के E- Cell की अनूठी पहल, छात्रों ने बनाया इंटर्नशिप पोर्टल

देश के जाने माने इंजीनियरिंग कॉलेज DTU के छात्रों  ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है जो DTU के छात्रों  को इंटर्नशिप दिलाने में सहायता करेगा। पूरे देश में यह इस तरह का पहला प्रयोग है जिसको ऑक्सफ़ोर्ड की तर्ज पर डेवलप किया गया है। यूनिवर्सिटी की E – सेल ने यह पहल की है जिससे यहाँ के हजारों इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सकेगा.  DTU ई-सेल से जुड़े छात्रों के ग्रुप ने एक ऐसा पोर्टल बनाया है जो यहाँ के सभी स्टूडेंट्स को सीधे देशभर के स्टार्टअप्स से जोड़ेगा।  अपने आप में यह एक अनोखा प्लेटफार्म है जिसके जरिये इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को स्टार्टअप्स के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा और साथ ही स्वरोजगार के लिये भी उनको प्रेरित करेगा। sip.ecelldtu.com पर लॉग ऑन कर DTU का कोई भी स्टूडेंट अब अपने लिये इंटर्नशिप के अवसर तलाश सकता है।  देश भर के सौ से ज्यादा स्टार्टअप्स पहले ही इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर चुके हैं। हालाँकि पोर्टल को बनाने वाली टीम  आने वाले समय में और भी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के लिये इस तरह के इंजीनियरिंग कॉलेज डेवेलप करने का इरादा रखती है।  इस पोर्टल में कई ऐसी ख़ास बातें हैं जो इसको अन्य जॉब सर्चिंग पोर्टल्स से  हैं।  इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिये किसी स्टूडेंट को न तो कट ऑफ की टेंशन होगी  और न ही अलग से CV बनाने की जरूरत है।  सीधे पोर्टल पर लॉग ऑन कर और जरूरी डिटेल्स भर कर रजिस्टर करना होता है ।  दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर  भी अपने स्टूडेंट्स की इस अनूठी पहल से बेहद खुश हैं. शुरुआत में ही सौ से ज्यादा स्टार्टअप्स पहले ही ई-सेल के संपर्क में है जिसे पांच सौ तक करने का लक्ष्य रखा गया है.

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments