Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यGreater Noida : किसान आंदोलन में मणिपुर की घटना के विरोध में...

Greater Noida : किसान आंदोलन में मणिपुर की घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पास कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो

 ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध धरने का 66 वां दिन रहा धरने में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया धरने में भूमिहीनों और नौजवानों की संख्या भी अच्छी खासी रही धरने की अध्यक्षता प्रेमवती व रीना भाटी ने की  एवं संचालन निरंकार प्रधान ने किया धरने में जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता सुनील फौजी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पुरुषों ने पहुंचकर अपना समर्थन जाहिर किया धरने को सुनील फौजी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आंदोलन के सभी मुद्दों को हल करा कर ही दम लेंगे।

जय जवान जय किसान मोर्चा किसान सभा के साथ आंदोलन के पहले दिन से ही शरीक है कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहा है आगे भी ऐसे ही लड़ता रहेगा एवं अन्य सभी संगठनों को भी एकजुट करने का कार्य हम लोग कर रहे हैं धरने को संबोधित करते हुए अतुल प्रधान जी ने मणिपुर की घटना को शर्मसार करने वाली घटना बताया घटना की निंदा की दोषियों के विरुद्ध सख्त सजा की मांग की अतुल प्रधान जी ने बोलते हुए कहा कि हम आपके मुद्दों के साथ शुरू से हैं आगे भी रहेंगे।

अखिलेश यादव 25 तारीख को दिल्ली आ रहे हैं आप लोग भी एक प्रतिनिधिमंडल लेकर मेरे साथ चलो माननीय अखिलेश यादव जी को धरने पर लाने का कार्य किया जाएगा और आपके 10% आबादी प्लाट, सेफ्टी पॉलिसी के तहत जमीन का पूरा रखवा, भूमिहीनों का प्लाट, रोजगार और नए कानून को लागू करने सहित अन्य सभी मसलों को हल कराने में समाजवादी पार्टी पूरी तरह की मदद करेगी। धरने को हरेंद्र खारी सुंदर प्रधान भनौता विनोद भाटी जुनपत, नितिन चौहान मलकपुर, विकास घरबरा, प्रशांत पाली, संजय नागर इमलिया, राम सिंह नागर इमलिया, सत्तू  घंगोला, नीरज शर्मा जुनपत, निशांत रावल, केशव घोड़ी, नरेंद्र भाटी, ब्रह्मपाल सूबेदार, नरेंद्र नागर, अरविंद प्रधान, राजू शर्मा, राजेंद्र भाटी मनोज भाटी, भीम सिंह नागर, विनोद चौगानपुर डेरिन, सुशील सुनपुरा, राजेश, कृष्ण, सुरेंद्र यादव, सुरेश यादव, सतपाल खारी, महेश प्रजापति, अजी पाल भाटी, पप्पू प्रधान यतेंद्र मैनेजर, आकाश नागर, अमित नागर जगबीर नंबर दो संदीप भाटी अनिल यादव सतीश यादव आदि ने संबोधित किया किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए किसानों को अभी तक के घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया मणिपुर की घटना के संबंध में निंदा प्रस्ताव पेश किया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास किया मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की सजा की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। आगे आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी तमाम दुनिया घूमते हुए भारत में तमाम उद्घाटन कार्यक्रम करते रहे, मणिपुर हिंसा में जलता रहा लेकिन उन्होंने मणिपुर की हिंसा का संज्ञान नहीं लिया जिसके परिणाम स्वरूप जातीय हिंसा ने अपना बर्बर रूप ले लिया और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मणिपुर में घटी है जिससे देश और दुनिया स्तब्ध है दुखी है परेशान है विचलित करने वाली घटना घटी है अखिल भारतीय किसान सभा इस घटना की घोर निंदा करती है और दोषियों के विरुद्ध सख्त सजा की मांग करती है।

संयोजक वीर सिंह नागर ने आंदोलन के बारे में बोलते हुए कहा कि हमारी वार्ता सांसद महोदय की अध्यक्षता में 21 जुलाई को हुई थी उसमें प्राधिकरण स्तर के मुद्दों पर प्राधिकरण के नए नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एनजी ने तुरंत कार्रवाई की घोषणा की है एवं चार बड़े मुद्दों जिनमें 10% आबादी कुल 8 रोजगार भूमिहीनों का प्लाट और नए कानून को लागू करने पर के मुद्दे पर 1 सप्ताह का समय मांगा और कहा कि इन मुद्दों पर हम एक हफ्ते में अपनी राय व्यक्त करेंगे। ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि आंदोलन प्रमुख रूप से इन चार मुद्दों को लेकर  शुरू हुआ था और जब तक यह चार मुद्दे हल नहीं होते आंदोलन लगातार चलता रहेगा किसान सभा मजबूती के साथ आंदोलन को चलाती रहेगी।

जय जवान जय किसान मोर्चा सहित अन्य सभी संगठन किसान सभा के सहयोग और समर्थन में हैं। अन्य सभी विपक्षी पार्टियां भी किसान सभा के साथ खड़ी आंदोलन के पहले चरण में जो समझौता प्राधिकरण ने किया उसके उल्लंघन के कारण प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी रितु माहेश्वरी को अपने पद से हाथ धोना पड़ा है इससे साफ संदेश गया है कि जो अधिकारी किसानों का दमन उत्पीड़न करेगा उसकी ग्रेटर नोएडा नोएडा में कोई जगह नहीं है। आंदोलन इन मुद्दों को जीते बिना नहीं हटेगा लगातार चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments